- Hindi News
- मनोरंजन
- ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में 7 साल का लीप — वकील के रूप में पुष्पा की दमदार और निडर नई शुरुआत
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में 7 साल का लीप — वकील के रूप में पुष्पा की दमदार और निडर नई शुरुआत
मुंबई, अक्टूबर 2025 : भारत के अग्रणी मनोरंजन चैनलों में से एक सोनी सब अपने दर्शकों के लिए प्रेरणादायक और प्रगतिशील कहानियाँ लेकर आता रहा है। दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाला शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ अब तक पुष्पा पटेल (करुणा पांडे) की संवेदनशील और प्रेरक कहानी के ज़रिए हर उस महिला का प्रतीक बन चुका है, जो मुश्किलों के आगे झुकती नहीं। अब शो 3 नवंबर से 7 साल का बड़ा लीप ले रहा है — और दर्शकों को दिखाएगा पुष्पा के जीवन का एक नया अध्याय, जिसमें होंगे नए आरंभ, बदलते रिश्ते और अप्रत्याशित मोड़।
इस लीप के साथ उसकी पारिवारिक ज़िंदगी में भी बदलाव आता है। अब बच्चे बड़े हो चुके हैं — अपने-अपने सपनों, संघर्षों और उलझनों से जूझते हुए। एक माँ और एक पेशेवर महिला के रूप में पुष्पा को दोनों भूमिकाओं के बीच संतुलन बनाए रखना सीखना पड़ता है, और इसी सफर में वह हर दिन कुछ नया सीखती है — यह परिभाषित करते हुए कि ‘रुकना नहीं’ असल में क्या होता है।
इस नए फेज पर बात करते हुए करुणा पांडे ने कहा, “यह लीप मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि यह उसी संदेश को आगे बढ़ाता है जो शो की आत्मा है — दृढ़ता से विकास। मैं सालों से पुष्पा के किरदार के साथ जी रही हूँ और अब वह मेरे भीतर का हिस्सा बन चुकी है। कई बार मैं खुद से पूछती हूँ — ‘इस स्थिति में पुष्पा क्या करती?’ अब जब पुष्पा एक वकील के रूप में सामने आ रही है, तो यह मेरे लिए उतना ही भावनात्मक और रोमांचक है। मैं खुद को उससे जोड़ पाती हूँ क्योंकि एक कलाकार के रूप में हमें भी बार-बार अपनी काबिलियत साबित करनी पड़ती है। यह लीप सिर्फ पुष्पा की जीत नहीं है — यह हर उस औरत के लिए संदेश है जिसे कभी कहा गया कि उसका वक्त बीत गया या अब वो फिर से शुरुआत नहीं कर सकती। मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस नए चरण से गहराई से जुड़ेंगे क्योंकि यह सपने देखने, आगे बढ़ने और हर परिस्थिति में हिम्मत बनाए रखने की कहानी है।”
देखिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा की नई यात्रा — 3 नवंबर से, हर सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर
