- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया महोत्सव का खाका तैयार : 1 से 3 नवम्बर तक रामलीला मैदान में होगा आयोजन, हर दिन होंगे सांस्कृतिक...
बलिया महोत्सव का खाका तैयार : 1 से 3 नवम्बर तक रामलीला मैदान में होगा आयोजन, हर दिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
बलिया। जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले बलिया महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह महोत्सव 1 से 3 नवम्बर तक रामलीला मैदान में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। तैयारियों को लेकर गुरुवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि बलिया महोत्सव तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रत्येक दिन शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हर दिन अलग-अलग कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जिससे जिले की लोकसंस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल पर एम्बुलेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
