- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- जेएनसीयू बलिया के कुलपति ने किया हरितायन फाउंडेशन का शुभारंभ
जेएनसीयू बलिया के कुलपति ने किया हरितायन फाउंडेशन का शुभारंभ
बलिया: दुबहड़ क्षेत्र के नगवा गांव में हरितायन फाउंडेशन का भव्य उद्घाटन जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय (JNCU), बलिया के कुलपति डॉ. संजीव कुमार गुप्ता ने किया। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने शहीद मंगल पांडेय स्मारक परिसर में स्थित मंगल पांडेय जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन परंपरा ऋषि और कृषि पर आधारित रही है, और सामाजिक समरसता से ही राष्ट्र, सभ्यता और संस्कृति का विकास होता है।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक अखिलेश्वरी जी, समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ. संजीव कुमार तथा डॉ. अनूप चौबे ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर बृजेश दुबे रिंकू, अंजलि लाल चौबे, अरविंद पांडेय, कृष्णकांत पटेल, चंदन यादव, प्रदीप कुमार, राजू यादव, अविनाश सिंह नंदन, निखिल पाठक, अभिषेक चौबे और आशुतोष चौबे सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक ने किया, जबकि हरितायन फाउंडेशन के संस्थापक निशांत कुमार ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।
