- Hindi News
- मनोरंजन
- सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की गणेश कार्तिकेय’ में भगवान शिव का अर्धनारीश्वर रूप, संतुलन और एकता के
सोनी सब के ‘गाथा शिव परिवार की गणेश कार्तिकेय’ में भगवान शिव का अर्धनारीश्वर रूप, संतुलन और एकता के सनातन सत्य का प्रतीक
मुंबई, अक्टूबर 2025: सोनी सब का पौराणिक शो ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’ दर्शकों को लगातार भगवान शिव (मोहित मलिक), माता पार्वती (श्रेणु पारिख) और उनके पुत्रों भगवान गणेश (एकांश कठरोतिया) व भगवान कार्तिकेय (सुभान खान) की अनकही कहानियों के और करीब ले जा रहा है। दैवीय भव्यता और भावनात्मक गहराई के संगम के साथ यह शो शिव परिवार के प्रेम, विश्वास और उद्देश्य को उजागर करता है — साथ ही उन सनातन सत्यों को भी, जो इस सृष्टि के अस्तित्व का आधार हैं।
भगवान शिव की भूमिका निभा रहे मोहित मलिक ने कहा —“यह कहानी मेरे लिए भगवान शिव का किरदार निभाते हुए सबसे गहरे आध्यात्मिक अनुभवों में से एक रही है। अर्धनारीश्वर का सिद्धांत हमेशा से मुझे बहुत आकर्षित करता रहा है — यह संतुलन, स्वीकृति और एकत्व की भावना का प्रतीक है। यह विचार कि पुरुष और स्त्री ऊर्जा एक-दूसरे के विपरीत नहीं बल्कि पूरक हैं, केवल पौराणिक नहीं बल्कि हमारे दैनिक जीवन में भी अत्यंत प्रासंगिक है। हम अक्सर भूल जाते हैं कि संतुलन ही हर चीज़ की नींव है — चाहे वह रिश्ते हों, भावनाएँ हों या आध्यात्मिकता। मुझे उम्मीद है कि इस ट्रैक के माध्यम से दर्शक भी उसी जागृति को महसूस करेंगे — कि शिव और पार्वती के बीच का संतुलन और समानता केवल दिव्य अवधारणा नहीं, बल्कि एक जीवन पाठ है जिसे हम सभी अपने जीवन में अपना सकते हैं।”
देखिए ‘गाथा शिव परिवार की – गणेश कार्तिकेय’, हर सोमवार से शनिवार, रात 8 बजे, केवल सोनी सब पर।
