Lucknow News: सभी बसों को दुरुस्त करें दयाशंकर सिंह

लखनऊ: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने आज फील्ड में जाकर बसों में यात्रा किया और यात्रियों से फीडबैक लिया।

लखनऊ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन निगम के अधिकारियों ने आज फील्ड में जाकर बसों में यात्रा किया और यात्रियों से फीडबैक लिया। वातानुकूलित बसों के स्तरीय रख-रखाव न होने पर प्रबन्ध निदेशक ने नाराजगी जताई। 

निरीक्षण के दौरान सभी बसों में कूलिंग (20 से 24 डिग्री के मध्य) संतोषजनक मिली। यात्रियों ने दी जा रही सेवाओं पर संतुष्टि व्यक्त की। बसों के अन्दर की सफाई ठीक पायी गई। कुछ बसों में कमियाँ पायी गयी । कुछ कोच फैन कार्यरत नहीं पाये गये. कुछ बसों में पर्दे नहीं लगे थे तथा आपातकालीन द्वार सील न होने से गर्म हवा आ रही थी।

यह भी पढ़े - बीसी सखी योजना: गांवों में आसान हुई बैंकिंग, 50 हजार से अधिक महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर

परिवहन मंत्री ने सभी सेवा प्रबन्धकों एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धकों को बसों में लगे वातानुकून संयंत्र के मेन्टेनेन्स कराने, सभी कोच फैन कार्यरत कराने, वातानुकूलित बसों में लगे पर्दाे को ठीक कराने एवं यात्री कोख को एयर टाईट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने वातानुकूलित बसों की विशेष सफाई करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.