- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow news : फ्रेंड के साथ पार्टी कर रही छात्रा की नौवीं मंजिल से गिरकर मौत, हादसा और हत्या में उल...
Lucknow news : फ्रेंड के साथ पार्टी कर रही छात्रा की नौवीं मंजिल से गिरकर मौत, हादसा और हत्या में उलझी गुत्थी

लखनऊ: राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ एक छात्रा की नौवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई है। ये पूरा मामला सुशांत गोल्फ छीटे थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहाँ के सेलिब्रिटी मीडोज अपार्टमेंट में रहने वाली छात्रा अपने फॅमिली फ्रेंड के साथ पार्टी कर रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों ड्रिंक करते हुए अपार्टमेंट के फ्लैट में बालकनी तक आ गए। जहाँ छात्रा सिगरेट जलने लगी, इतने में ही उसका बैलेंस बिगड़ गया और वो नौवीं मंजिल की बालकनी से नीचे जा गिरी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मौके पर मुआयने के दौरान छात्रा के कपड़े अस्तव्यस्त नही मिले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि छात्रा ने ज्यादा शराब पी ली थी जिसके चलते वो नशे में नौवीं मंजिल से नीचे गिर गई। पुलिस के अनुसार छात्रा के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। हालाँकि पुलिस हादसे और हत्या दोनों एंगल पर जाँच कर रही है। जबकि शव का पोस्टमॉर्टम कराकर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।