Lucknow News: ओवरटेक के विवाद में कारोबारी पर फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: ठाकुरगंज में सीएमएस स्कूल के पास गुरुवार देर रात शब-ए-बरात के मौके पर ओवरटेक को लेकर कार और बाइक सवारों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बाइक सवार युवक ने कार सवार कारोबारी पर फायरिंग कर दी। गोली कारोबारी के सिर के ऊपर से निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

कैंपवेल रोड निवासी सलमान, जो इंटीरियर कारोबारी हैं, अपने दोस्त शानू के साथ कब्रिस्तान में दुआ करके कार से लौट रहे थे। रास्ते में सैयद मोनिस, यूसुफ और उनका एक स्कूटी सवार साथी सीएमएस स्कूल के पास उनकी कार के आगे चल रहे थे। कई बार हॉर्न देने के बावजूद उन्होंने साइड नहीं दी। जब सलमान ने किनारे से ओवरटेक किया, तो मोनिस और उसके साथियों ने उनकी कार रोककर विरोध जताया।

यह भी पढ़े - Ballia News: हल्दी पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग के 4 अंतरराज्यीय अपराधियों को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

बात बढ़ने पर मोनिस और उसके साथियों ने गाली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। जैसे ही सलमान कार से बाहर निकले, मोनिस ने पिस्टल निकालकर उन पर गोली चला दी। गनीमत रही कि सलमान झुक गए, जिससे गोली उनके सिर के ऊपर से निकल गई। फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दौड़े, तो आरोपी असलहा लहराते हुए फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के दौरान वहां से दो खोखे बरामद किए। सलमान की शिकायत पर ठाकुरगंज थाने में सैयद मोनिस और यूसुफ के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मोनिस गिरफ्तार, यूसुफ की तलाश जारी

शुक्रवार सुबह पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी सैयद मोनिस को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक .32 बोर की पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस अब उसके साथी यूसुफ की तलाश में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, मोनिस के पिता हाता सितारा बेगम इलाके में कोलंबिया पब्लिक स्कूल संचालित करते हैं। वहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि पीड़ित सलमान के खिलाफ भी ठाकुरगंज थाने में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.