Lucknow News: सीएम योगी ने एडीजी प्रयागराज और एडीजी ट्रैफिक की लगाई जमकर फटकार

लखनऊ। महाकुंभ में हुई भगदड़ और भीषण जाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कड़ी नाराजगी जताई। सीएम ने एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर और एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण की जमकर क्लास ली और सस्पेंशन तक की चेतावनी दी।

सीएम ने एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर से कहा, "महाकुंभ मेले की सारी जिम्मेदारी आपकी थी, लेकिन भगदड़ होने के बाद आपने अपनी जिम्मेदारी दूसरों पर डाल दी।" वहीं, एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण से सीएम ने पूछा, "जब दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड पर पिकनिक स्थलों पर भीड़ उमड़ती है, तो आपको यह अंदेशा क्यों नहीं हुआ कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को भीड़ ज्यादा होगी? आपका रवैया निलंबन लायक है।"

यह भी पढ़े - Mirzapur News: ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, स्टेशन से कुछ दूरी पहले हुआ हादसा

सीएम ने जताई सख्ती

सोमवार देर रात महाकुंभ में ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कड़े तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिमा पर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू किए जाएं। बिना अनुमति के किसी भी वाहन को मेला परिसर में प्रवेश न करने दिया जाए।

29 जनवरी को महाकुंभ में भगदड़ की घटना में 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, पिछले तीन दिनों से प्रयागराज आने वाले मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। श्रद्धालुओं को खाने-पीने तक की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 10 घंटे की यात्रा में 30 घंटे लग रहे हैं।

एडीजी पर उठे सवाल

सूत्रों के अनुसार, एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर को मेले के ट्रैफिक प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसके लिए उन्हें एक महीने का अतिरिक्त वेतन भी दिया गया। बावजूद इसके, वे फील्ड में सक्रिय नहीं दिखे। सीएम को उनका फीडबैक मिलने के बाद सख्त चेतावनी दी गई।

एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण पर भी आरोप है कि उन्होंने प्रयागराज के सभी मार्गों पर जाम की स्थिति को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

सीएम के सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा:

  • महाकुंभ मार्ग पर यातायात सुचारु रहे।
  • पार्किंग स्थलों का प्रबंधन बेहतर हो।
  • मेला क्षेत्र में बिना अनुमति के किसी वाहन को प्रवेश न मिले।
  • माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
  • पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
  • स्टेशन और बस अड्डों पर अत्यधिक भीड़ न होने दी जाए।
  • मेला स्पेशल ट्रेनें और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं।

अधिकारियों के साथ हुई बैठक

इस बैठक में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, ट्रैफिक डीआईजी अजय पाल, मेला क्षेत्र डीआईजी वैभव कृष्ण, मुख्य सचिव मनोज सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद शामिल रहे। सिंचाई विभाग के सचिव अनिल गर्ग, जो शनिवार को परिवार के साथ कुंभ पहुंचे थे और चार घंटे तक जाम में फंसे रहे, ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा उनकी प्राथमिकता है। हर श्रद्धालु को सुरक्षित घर पहुंचाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। स्वच्छता और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सीएम ने प्रशासन को पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश दिया।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.