Lucknow news: मुख्यमंत्री द्वारा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति का आदेश पूरी तरह से विफल- कांग्रेस

लखनऊ। विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था कि 22 जून तक प्रदेशवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलनी चाहिए।

लखनऊ, बलिया तक। विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किया था कि 22 जून तक प्रदेशवासियों को 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलनी चाहिए। मगर उनका आदेश आज 16 जून तक अमल नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा का कहना है की बिजली के रिकॉर्ड आपूर्ति हो रही है मगर धरातल पर बहुत बुरा हाल है। उनका दावा झूठा है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता संजय सिंह के अनुसार राजधानी लखनऊ हो या उत्तर प्रदेश के अन्य जनपद, शहरों में 24 घंटे बिजली का वादा डबल इंजन की सरकार पूरा नहीं कर पा रही है। गर्मी में बिजली की मांग बढ़ जाती है मगर बिना तैयारी के मुख्यमंत्री योगी ने 22 जून तक 24 घंटे बिजली देने का आदेश दे दिया। प्रशासन और बिजली विभाग कटौती रहित बिजली मुहैया नहीं करा पा रहा है। शहरों में 16 घंटे से अधिक बिजली नहीं आती और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली 10 घंटे से भी कम आ रही है। भीषण गर्मी है, धान की बुवाई का वक्त है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: मृत सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की पिटाई, फोड़ा सिर और तोड़ा पैर

एक तरफ गर्मी से शहरों में रहने वाले लोग बेहाल है और दूसरी तरफ गांव में धान बुवाई नहीं हो पा रही है। ऊर्जा मंत्री राजधानी के वीआईपी क्षेत्र में दौरा कर और बिजली कर्मचारियों को कुछ निर्देश देकर यह मान लेते हैं कि पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति ठीक हो गई और मीडिया में भी इस तरह के बयान देते हैं जैसे प्रदेश में बिजली संकट है ही नहीं। यहां तक ऊर्जा मंत्री के पैतृक जिले मऊ के शहरी क्षेत्र में भी 24 घंटे बिजली नहीं आती।

यही हाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर जिले का है। शहरों में आबादी बढ़ रही है जिन क्षेत्रों में आबादी बढ़ चुकी है वहां अभी भी पुराने कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जिनको बदल पाने में सरकार असफल है। अघोषित बिजली कटौती से परेशान लोगों की सुनवाई करने वाले अधिकारी अपनी कुर्सी पर नहीं मिलते और ना ही जनता का फोन उठाते हैं। कांग्रेस मीडिया के माध्यम से मांग करती है कि मुख्यमंत्री अपने आदेश को अमल कराने के लिए सख्ती करें और जनता को थोड़ी सी राहत दें।

खबरें और भी हैं

Latest News

Lucknow News: अलीगंज अग्निकांड के बाद दहशत में 11 परिवार, पार्क और रिश्तेदारों के घर गुजरी रात, गोदाम और हॉस्टल मालिक पर होगी कार्रवाई Lucknow News: अलीगंज अग्निकांड के बाद दहशत में 11 परिवार, पार्क और रिश्तेदारों के घर गुजरी रात, गोदाम और हॉस्टल मालिक पर होगी कार्रवाई
लखनऊ। अलीगंज के उस्मानपुर क्षेत्र में शुक्रवार को फोटो फ्रेम गोदाम में लगी भीषण आग के बाद से आसपास के...
Lucknow News: मृत सफाई कर्मी के परिजनों का आरोप, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने की पिटाई, फोड़ा सिर और तोड़ा पैर
Lucknow News: छठ पूजा तक घाटों की ओर जाने वाले मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, इन रास्तों से बचकर निकलें
Lucknow News: वृद्धा की संदिग्ध मौत, बेटे पर हत्या का आरोप, पुलिस ने किया हिरासत में
Lucknow News: राम जानकी मंदिर पर कब्जे की साजिश! जाली दस्तावेज बनाकर समिति में नाम दर्ज, सात के खिलाफ मुकदमा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.