- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News : बुकिंग पर निकले कैब चालक की हत्या, शव पिसावां के खेत में मिला – कार, मोबाइल और रुपये
Lucknow News : बुकिंग पर निकले कैब चालक की हत्या, शव पिसावां के खेत में मिला – कार, मोबाइल और रुपये लूटे

लखनऊ। राजधानी लखनऊ से सीतापुर के लिए बुकिंग लेकर निकले एक कैब चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव सीतापुर के पिसावां इलाके में खेत की झाड़ियों में पड़ा मिला। मृतक के हाथ पीछे बंधे थे और चेहरे पर टेप लिपटा था। बदमाश उसकी कार, मोबाइल और रुपये लेकर फरार हो गए। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। फिलहाल पारा और पिसावां पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रही है।
अगले दिन, 30 सितंबर को ससुर बद्री ने पारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद बुधवार रात करीब आठ बजे सीतापुर के पिसावां क्षेत्र के सरियापुर–फुक्हा गांव में झाड़ियों के बीच योगेश का शव बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक के हाथ बंधे थे, चेहरे पर टेप लिपटा था और सिर व गर्दन पर गहरी चोटें थीं। शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान मिले, जिससे प्रतीत होता है कि हत्या से पहले उसे यातनाएं दी गईं।
फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पिसावां इंस्पेक्टर वीरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान न होने पर शव की फोटो और कपड़ों की डिटेल सोशल मीडिया और आसपास के थानों में भेजी गई थी। इसके बाद पारा पुलिस ने संपर्क कर जानकारी दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और शव की पहचान योगेश के रूप में की।
पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उन्नाव के बांगरमऊ ले जाया गया। मृतक के पिता राधेलाल ने हत्या और लूट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है।
हाईवे पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि योगेश ने आखिरी बार मंगलवार रात करीब 9 बजे पत्नी से बात की थी। अब सीतापुर हाईवे के टोल प्लाजा, ढाबों और पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इनमें योगेश की अर्टिगा कार दिखाई दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कार में कितने लोग सवार थे और घटना के वक्त कार कहां-कहां से गुजरी।