Ballia News : बारिश से धंसा ट्रैक, बलिया-छपरा रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन ठप, यात्रियों को भारी परेशानी

बलिया : पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब रेल सेवाओं पर भी पड़ने लगा है। शनिवार को बलिया-छपरा रेल मार्ग पर रेवती और सुरेमनपुर स्टेशन के बीच ट्रैक धंसने और पेड़ गिरने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी है।

अचानक हुए इस व्यवधान से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को छपरा से गोरखपुर मार्ग की ओर डायवर्ट किया गया है। छपरा की ओर से आने वाली कई ट्रेनों को मांझी स्टेशन के पास ही रोक दिया गया है।

यह भी पढ़े - Hardoi News: संदिग्ध हालात में लापता हुए ग्राम प्रधान, सड़क किनारे खड़ी मिली गाड़ी व मोबाइल, पुलिस ने शुरू की जांच

सहतवार स्टेशन के पास ट्रैक पर पेड़ गिरने की सूचना के बाद वहां भी मरम्मत कार्य जारी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और ट्रैक को दुरुस्त करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। ट्रैक सुरक्षित पाए जाने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन पुनः शुरू किया जाएगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.