Ballia News : दशहरा मेला देखकर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

बलिया : बांसडीह-सहतवार मार्ग पर धरवार गांव के सामने शुक्रवार तड़के हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक रेवती से दुर्गा पूजा मेला देखकर अपने घर लौट रहा था।

जानकारी के मुताबिक, जयनगर गांव निवासी सुनील यादव (33) गुरुवार की रात रेवती में रावण दहन देखने गया था। वापस लौटते समय सहतवार से आगे सुरहिया-धरवार के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में सुनील की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Ballia News : सगी बहनों की मौत मामले में JE और एसडीओ सस्पेंड, अधिशासी अभियंता पर भी लटकी तलवार

सूचना पर पहुंची सहतवार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को जब्त कर लिया। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। सुनील अपने पीछे पत्नी, तीन बेटों और दो बेटियों को छोड़ गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.