Ballia News : सड़क हादसे में मजदूर की मौत, पानी में उतराया मिला युवक का शव

बलिया : मनियर थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में 50 वर्षीय मजदूर हरिशंकर राजभर की मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार, नावट नंबर एक निवासी हरिशंकर राजभर मजदूरी के लिए धनवती दुरौंधा गए थे। देर शाम जब वे साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी पीछे से आ रही बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हरिशंकर को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान मंगलवार रात करीब एक बजे उनकी मौत हो गई। हरिशंकर की मौत से पत्नी लीलावती और बेटियां आरती व सुमन का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में ट्यूशन शिक्षक की दरिंदगी, नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म व ब्लैकमेल का मामला दर्ज

पानी में उतराया मिला युवक का शव

सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई वाटरपार्क के पास मंगलवार सुबह पुलिया के नीचे पानी में एक युवक का शव उतराया मिला। शव देखते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

मृतक की पहचान करनई निवासी धनजी राजभर (49) पुत्र स्व. गिरधारी राजभर के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत कैसे हुई, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.