Ballia News : फौजी बेटे की मौत का सदमा नहीं सह सकीं मां, फांसी लगाकर दी जान

बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां बीएसएफ जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गांव में एक साथ मां-बेटे की मौत से मातम छा गया है।

जानकारी के अनुसार, नसीराबाद निवासी मनोहर पांडेय (40) बीएसएफ में जवान थे। कुछ समय से वह ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहे थे। चंडीगढ़ में उनका ऑपरेशन हुआ था, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही 65 वर्षीय मां बसंती देवी ने सदमे में फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

यह भी पढ़े - दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार डाला ने ली एक ही परिवार के 5 लोगों की जान, चालक फरार

परिजनों के मुताबिक, मनोहर की शादी वर्ष 2012 में अन्नू से हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं — एक 13 साल की और दूसरी महज एक महीने की। पिता की मृत्यु मनोहर के बचपन में ही हो गई थी। मां बसंती देवी ने संघर्ष कर बेटे को बड़ा किया और देश की सेवा के लिए तैयार किया, लेकिन अब एक ही दिन में मां-बेटे दोनों दुनिया से चले गए।

गांव में गम का माहौल है। बताया जा रहा है कि मनोहर का पार्थिव शरीर शनिवार को पहुंचेगा और मां-बेटे का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाएगा। परिवार में अब केवल मनोहर की पत्नी अन्नू और उनकी दो मासूम बेटियां रह गई हैं, जिन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.