Ballia News : वीडियो कॉल पर वर्दी का खौफ दिखाकर युवक से 20 लाख की ठगी

बलिया : साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका अपनाते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर निवासी अभिषेक कुमार से 20 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि गिरोह के सदस्य पुराने सिक्के की खरीद-फरोख्त के बहाने पहले तो पीड़ित से संपर्क में आए और फिर अलग-अलग नम्बरों से कॉल कर डराने-धमकाने लगे। इतना ही नहीं, पुलिस की वर्दी पहनकर वीडियो कॉल कर भयभीत करते रहे। आखिरकार धमकियों से डरे अभिषेक ने 16 जुलाई से 20 अगस्त के बीच यूपीआई के जरिए लगभग 20 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए।

पीड़ित अभिषेक ने बताया कि शुरुआत में उनसे 650 रुपये सिक्के के नाम पर ऐंठे गए, इसके बाद लगातार नए नम्बरों से कॉल आने लगे। कॉल करने वाले लोग माता-पिता और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी देते थे। भय के कारण उन्होंने घरवालों को भी कुछ नहीं बताया और लगातार रकम ट्रांसफर करते रहे। मामला सामने आने पर अभिषेक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।

यह भी पढ़े - बलिया में गैंगरेप का आरोपी मुठभेड़ में घायल, तमंचा व कारतूस बरामद

पुलिस ने अभिषेक की शिकायत और उपलब्ध कराए गए मोबाइल नम्बरों के आधार पर पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2003 की धारा 351 (4) और आईटी एक्ट 2008 की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.