Ballia News : गंगा में डूबे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

मझौवां, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के दुबेछपरा गोपालपुर स्थित कन्हई ब्रह्म बाबा स्थान के पास गुरुवार को गंगा स्नान के दौरान डूबे वीरेंद्र यादव (47) का शव शुक्रवार सुबह करीब 20 फीट दूर नदी में उतराया मिला। शव मिलते ही घाट पर चीख-पुकार मच गई और परिवार समेत रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, बैरिया चिरैया मोड़ निवासी वीरेंद्र यादव गुरुवार को गंगा में स्नान करते समय अचानक असंतुलित होकर डूब गए थे। सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों के साथ एनडीआरएफ की टीम देर रात तक उनकी तलाश करती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों की मौजूदगी में वीरेंद्र का शव बरामद होने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़े - Hardoi News: संदिग्ध हालात में लापता हुए ग्राम प्रधान, सड़क किनारे खड़ी मिली गाड़ी व मोबाइल, पुलिस ने शुरू की जांच

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.