Ballia News : पैसा दोगुना करने का झांसा देकर युवक से 18 लाख की ठगी

बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के हालपुर गांव में एक युवक से ऑनलाइन लिंक के जरिए 18 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने पैसा दोगुना करने का लालच देकर उसे टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से जाल में फंसा लिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित अभिजीत सिंह ने बताया कि वह “यूएनआई क्लो फाइनेंस” नामक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा था। ग्रुप में एक लिंक शेयर हुआ, जिसमें पैसा डबल करने का दावा किया गया था। भरोसा कर अभिजीत ने लिंक के माध्यम से करीब 18 लाख रुपये भेज दिए। कुछ दिन बाद ग्रुप बंद कर दिया गया और संपर्क टूट गया। तब जाकर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है।

यह भी पढ़े - बलिया में गैंगरेप का आरोपी मुठभेड़ में घायल, तमंचा व कारतूस बरामद

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(4) और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.