Lucknow News: भिक्षावृत्ति उन्मूलन, डीएम ने 53 परिवारों से की मुलाकात, बच्चों का स्कूल में दाखिला

लखनऊ। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बुधवार को मोहनलालगंज तहसील के भजाखेड़ा गांव का दौरा किया और भीख मांगने वाले 53 परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 70 बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया। डीएम ने कहा कि इन परिवारों को रोजगार से जोड़कर समाज की मुख्य धारा में लाया जाएगा।

भजाखेड़ा में भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत 126 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया था। अधिकारियों ने चौपाल लगाकर बच्चों की शिक्षा, टीकाकरण, और स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़े - एक राष्ट्र, एक चुनाव से मजबूत होगा लोकतंत्र : पूर्व विधायक दयाराम चौधरी

पुनर्वास और रोजगार योजनाएँ

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि भजाखेड़ा सहित चार क्षेत्रों में 126 परिवारों की पहचान की गई है। इन परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम जारी है। डीएम ने निर्देश दिया कि जिनके पास घर नहीं हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। साथ ही, सभी परिवारों के लिए शौचालय निर्माण सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए।

गांव में साफ-सफाई, जल निकासी, और कम्युनिटी सेंटर के निर्माण को लेकर भी निर्देश जारी किए गए। एनआरएलएम टीम ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

श्रम कार्ड और रोजगार के प्रयास

अपर आयुक्त श्रम ने भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों को श्रम कार्ड के लाभों और इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेष दिवसीय कैंप आयोजित करने की घोषणा की गई।

महिलाओं और बच्चों के लिए पहल

ग्राम पंचायत भवन में जरूरतमंद महिलाओं को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने बताया कि गांव के 70 बच्चों को बाल सेवा योजना से जोड़ा गया है और 20 महिलाओं को आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास

डीएम ने बच्चों के टीकाकरण, पेंशन योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने, और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास तेज करने पर जोर दिया। यह पहल भिक्षावृत्ति में लिप्त परिवारों के पुनर्वास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा Barabanki News: विवाहिता को ससुराल से निकाला, भाई को बनाया बंधक, पुलिस रही मौन, SP से शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
फतेहपुर/बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को पति और ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और उसके...
फ्रंट ऑफिस खोलने के प्रस्ताव का विरोध, दस्तावेज लेखकों ने कहा, छिन जाएगी रोज़ी-रोटी मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, नियमों के उल्लंघन का आरोप
सीएमओ के निरीक्षण में खुली सीएचसी बांसडीह की पोल, अधीक्षक समेत 11 कर्मी गैरहाज़िर, वेतन कटौती के आदेश
Jaunpur News: नहर के पास युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.