- Hindi News
- मनोरंजन
- क्या राशि पुष्पा पर भरोसा करेगी या ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में ऋषभ की चाल में फँस जाएगी?
क्या राशि पुष्पा पर भरोसा करेगी या ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में ऋषभ की चाल में फँस जाएगी?
मुंबई, जनवरी 2026: सोनी सब के लोकप्रिय शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में कहानी अब और भी रोमांचक मोड़ लेने वाली है। पुष्पा (करुणा पांडे) अब सिर्फ परिस्थितियों से ही नहीं जूझ रही, बल्कि अपनी बेटी राशि (अक्षया हिंदलकर) के साथ बढ़ती भावनात्मक दूरी से भी परेशान है। जो चिंता की शुरुआत थी, वह अब एक गंभीर और डरावनी स्थिति में बदलती नजर आ रही है। पुष्पा के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या राशि सच में सुरक्षित है, या उसका पति ऋषभ (श्रेय मराडिया) उसे धीरे-धीरे अपने जाल में फँसा रहा है।
मामला तब और उलझ जाता है जब पुष्पा, ऋषभ और मधुमति का सामना करती है। उसे साफ कह दिया जाता है कि वह राशि की ज़िंदगी से दूर रहे। इस दबाव में राशि खुद को अपनी माँ की चिंता और अपने पति के भावनात्मक दबाव के बीच फँसा पाती है। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि राशि एक अल्टीमेटम देती है, जिससे पुष्पा उससे दूर हो जाती है।
सीधे टकराव के बजाय संयम का रास्ता चुनते हुए पुष्पा चुपचाप सच्चाई की जांच शुरू करती है। दूसरी ओर, ऋषभ प्यार का दिखावा कर और राशि को भावनात्मक रूप से कोने में धकेलकर उसे लगातार मैनिपुलेट करता रहता है। कहानी तब चरम पर पहुँचती है, जब पुष्पा ऋषभ के घर में गुप्त कैमरे लगाती है और वहाँ ऋषभ, डरी-सहमी राशि और चिराग को एक ही छत के नीचे अप्रत्याशित हालात में देख लेती है।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है—क्या राशि समय रहते ऋषभ की चाल को समझ पाएगी, या पुष्पा के हाथ से हालात निकलते जा रहे हैं?
राशि पटेल का किरदार निभा रहीं अक्षया हिंदलकर कहती हैं,
“राशि अपने जज़्बात और उस पर थोपे जा रहे भरोसे के बीच फँसी हुई है। वह अपनी माँ से प्यार करती है और जानती है कि पुष्पा की चिंता उसकी सुरक्षा और प्यार से जुड़ी है, लेकिन साथ ही वह ऋषभ के व्यवहार से भावनात्मक रूप से परेशान भी है। यही कन्फ्यूजन इस वक्त उसकी पूरी जर्नी को परिभाषित करता है। वह अपनी शादी को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन भीतर ही भीतर यह सवाल भी करती है कि क्या उसके आसपास सब कुछ सच में सामान्य है। दर्शक राशि को ऐसे मोड़ पर देखेंगे, जहाँ लिया गया एक फैसला सब कुछ बदल सकता है।”
देखते रहिए ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’, हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।
