- Hindi News
- भारत
- बंधन बैंक ने स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट के लिए मासिक औसत शेष राशि घटाई
बंधन बैंक ने स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट के लिए मासिक औसत शेष राशि घटाई
इंदौर, जनवरी 2026: भारत के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंधन बैंक ने सुलभ और समावेशी बैंकिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट के लिए मासिक औसत शेष (एमएबी) की आवश्यकता में बड़ी राहत देने की घोषणा की है। इस बदलाव के तहत अब ग्राहकों को पहले की तरह खाते की सभी सुविधाएँ और लाभ मिलते रहेंगे।
बैंक का यह कदम खास तौर पर अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए बैंकिंग को अधिक किफायती और सहज बनाने की दिशा में उठाया गया है। न्यूनतम शेष राशि की सीमा कम होने से अब अधिक लोग बिना अतिरिक्त वित्तीय दबाव के पूर्ण-सेवा बचत खाते का लाभ उठा सकेंगे।
इस अवसर पर बंधन बैंक के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य व्यवसाय अधिकारी राजिंदर कुमार बब्बर ने कहा,
“गणतंत्र दिवस समानता और सशक्तिकरण का प्रतीक है। बंधन बैंक में हम मानते हैं कि वित्तीय समावेशन इसी भावना का आधार है। एमएबी की आवश्यकता घटाकर हम बैंकिंग को और अधिक सुलभ बना रहे हैं, ताकि ग्राहक बिना किसी बाधा के बचत कर सकें और आगे बढ़ सकें।”
स्टैंडर्ड सेविंग्स अकाउंट से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए ग्राहक www.bandhan.bank.in पर विज़िट कर सकते हैं।
