- Hindi News
- भारत
- अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और एम्ब्रायर के बीच भारत में रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इकोसिस्टम के लि...
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस और एम्ब्रायर के बीच भारत में रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इकोसिस्टम के लिए साझेदारी
नई दिल्ली, जनवरी 2026: भारत के एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ लिमिटेड की फ्लैगशिप) और वैश्विक एयरोस्पेस दिग्गज एम्ब्रायर (NYSE: ERJ / B3: EMBR3) ने भारत में एक इंटीग्रेटेड रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट (RTA) इकोसिस्टम विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी के तहत विमान निर्माण, सप्लाई चेन, आफ्टरमार्केट सेवाएं और पायलट प्रशिक्षण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग किया जाएगा।
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के निदेशक जीत अदाणी ने कहा,
“रीजनल एविएशन देश की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है। उड़ान जैसी योजनाओं ने टियर-2 और टियर-3 शहरों तक हवाई कनेक्टिविटी को मजबूत किया है। ऐसे में भारत में एक स्वदेशी रीजनल एविएशन इकोसिस्टम की जरूरत पहले से कहीं अधिक है। यह साझेदारी भारत और ब्राज़ील के रणनीतिक रिश्तों को भी सुदृढ़ करेगी।”
यह सहयोग एम्ब्रायर की गहरी इंजीनियरिंग और विमान निर्माण विशेषज्ञता को अदाणी ग्रुप की मजबूत एविएशन वैल्यू-चेन—जिसमें एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग, एमआरओ सेवाएं और पायलट प्रशिक्षण शामिल हैं—के साथ जोड़ता है। इससे भारत में रीजनल एविएशन को नई दिशा मिलने की संभावना है।
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के प्रेसिडेंट और सीईओ आशीष राजवंशी ने कहा,
“हम भारत में रीजनल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का एक सशक्त इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। यह आत्मनिर्भर एविएशन की दिशा में बड़ा कदम है, जो शहरों और गांवों के बीच दूरी कम करेगा, उच्च कौशल वाले रोजगार पैदा करेगा और वैश्विक एयरोस्पेस सेक्टर में भारत की पहचान को और मजबूत करेगा।”
प्रस्तावित इकोसिस्टम को इस तरह डिज़ाइन किया जा रहा है कि वह देश की घरेलू जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और सपोर्ट सर्विसेज़ में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित करे।
एम्ब्रायर कमर्शियल एविएशन के प्रेसिडेंट और सीईओ अर्जन मेइजर ने कहा,
“भारत एम्ब्रायर के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार है। यह साझेदारी हमारी एयरोस्पेस विशेषज्ञता को अदाणी ग्रुप की औद्योगिक क्षमताओं और स्वदेशीकरण के प्रति प्रतिबद्धता के साथ जोड़ती है। मिलकर हम भारत के RTA लक्ष्यों को समर्थन देने के लिए आधुनिक और प्रभावी समाधानों का मूल्यांकन करेंगे।”
भारत में एम्ब्रायर की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में देश में कमर्शियल, डिफेंस और बिज़नेस एविएशन के विभिन्न सेगमेंट्स में एम्ब्रायर के करीब 50 विमान और 11 प्रकार के एयरक्राफ्ट संचालित हो रहे हैं। भारतीय वायुसेना में लीगेसी 600 और ईआरजे145 प्लेटफॉर्म पर आधारित ‘नेत्र’ AEW&C विमान सेवा में हैं, जबकि स्टार एयर अपने नेटवर्क पर एम्ब्रायर के 13 E175 और ERJ145 विमानों का संचालन कर रही है।
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड निजी रक्षा और एयरोस्पेस कंपनियों में से एक है। यह कंपनी स्वदेशी एयरोस्पेस और यूएवी निर्माण, एमआरओ इकोसिस्टम और पायलट ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश की एविएशन वैल्यू-चेन को सुदृढ़ कर रही है, ताकि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूती मिले।
