- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: ब्यूटी पार्लर संचालिका ने किराए के मकान में लगाया फंदा, जांच की मांग
Lucknow News: ब्यूटी पार्लर संचालिका ने किराए के मकान में लगाया फंदा, जांच की मांग

लखनऊ। अमेठी के शिवरतनगंज के चित्ता का पुरवा गांव निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका नीलम यादव (40) ने सोमवार देर रात चिनहट के मल्हौर स्थित किराए के मकान में फंदा लगाकर जान दे दी। चिनहट पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतका के भाई आशीष (निवासी अहमदाबाद) ने मामले की जांच की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है।
तीन साल से रह रही थीं किराए के मकान में
नई कार खरीदने वाली थीं नीलम
नीलम के भाई आशीष के अनुसार कुछ दिन पहले उनकी भांजी ने बताया था कि नीलम नई कार खरीदने वाली थीं और मंगलवार को उन्हें अमेठी जाना था। परिवार सवाल उठा रहा है कि आखिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने आत्महत्या कर ली। मृतका के ससुर गुरुदयाल ने बताया कि कार फाइनेंस कराने के लिए वे बहू को रकम देने वाले थे।
चिनहट थाना प्रभारी भरत पाठक के अनुसार, मृतका के भाई आशीष ने तहरीर नहीं दी है, लेकिन जांच की मांग की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।