लखनऊ: गाड़ी पर गुटखा थूकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग

लखनऊ। कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कनौसी ओशोनगर में सोमवार को कार की छत पर गुटखा थूकने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच करने में जुटी है।

प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे के मुताबिक, सेक्टर-डी एलडीए कॉलोनी निवासी अंशु बजाज का कनौसी ओशोनगर में कबाड़ का कारोबार है। उन्होंने शिकायत में बताया कि कनौसी स्थित मकान में मुंशी तारिक सपरिवार रहता है। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पड़ोसी अनमोल की कार की छत पर किसी ने गुटखा थूक दिया। इस पर पड़ोसियों ने तारिक की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे अंशु से मारपीट कर उनका सिर फोड़ दिया। आरोप है कि हमलावरों ने करीब पांच राउंड फायरिंग की।

यह भी पढ़े - Ghazipur News: सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर लिया बाढ़ का जायजा, अधिकारियों को दिए राहत कार्य तेज करने के निर्देश

अनमोल का कहना है कि कबाड़ कारोबारी का मुंशी क्षेत्र में गंदी फैलता है। सुबह गंदी फैलाए जाने से मना करने पर झगड़ा करने लगा। विरोध करने पर 150 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे अंशु ने मोहल्ले के लोगों से मारपीट की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर मारपीट के बाद फायरिंग करने की सूचना मिली थी। दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.