Lucknow: फोन नहीं उठा रहे खंड शिक्षा अधिकारी, राज्य मंत्री ने की शिकायत

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। लखनऊ के सरोजनी नगर जोन तीन के प्राथमिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी को लेकर राज्य मंत्री की शिकायत है कि वह फोन नहीं उठाते ना ही फोन का जबाव देते हैं। यहां तक कि उनके कार्यालय में लगे लैंडलाइन फोन पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया जाता। इसे लेकर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह खफा हैं। उन्होंने लखनऊ के बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश जारी करते हुए पत्र लिखा है। 

जाने पूरा मामला
पत्र में कहा गया है कि खंड शिक्षा अधिकारी परमेंद्र शुक्ला दूरभाष और मोबाइल पर दिन में कई-कई बार फोन करने पर न तो फोन उठाते हैं ना ही उनके द्वारा उत्तर दिया जाता है। वह उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के साथ स्वेच्छारिता जैसा रवैया कर रहे हैं।

यह भी पढ़े - Sonbhadra News: सोनभद्र में एक करोड़ रुपये का अवैध गांजा बरामद, ट्रक चालक फरार

मामले की जांच की जाएगी, जब तक उनका पक्ष नहीं आता तबतक कुछ कहना उचित नहीं है। इस मामले में जो भी आवश्यक होगा किया जाएगा।
रामप्रवेश, बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.