एलडीए ने की फेक रजिस्ट्री: आवंटी सऊदी अरब में, फर्जी रजिस्ट्री करके बेचा भूखंड

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण में मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की जनसुनवाई में एक और कारनामा सामने आया। अधिग्रहण के बदले आवंटी को मिला भूखंड किसी दूसरे के नाम रजिस्ट्री करके तीसरे व्यक्ति को बेच दिया गया। उस समय आवंटी सऊदी अरब में था।

गुरुवार को जनसुनवाई में बबलू अली निवासी धौरहरा, टिकनइया ने बताया कि शहीद पथ के निर्माण में उनकी जमीन का अधिग्रहण एलडीए ने करके 2007 में ट्रांसपोर्ट नगर सेक्टर-1 में 600 स्क्ववाय फीट का भूखंड दिया था। वह समय-समय पर देखते रहे और सऊदी अरब नौकरी करने चले गए। इस बीच लौटकर आए और निर्माण कराना शुरू किया तो एक व्यक्ति ने उनके भूखंड खरीदना और रजिस्ट्री कराना बताया और निर्माण को लेकर विवाद हुआ। जानकारी पर पता चला कि एलडीए के एक कर्मचारी ने मिलीभगत से बबलू के नाम से किसी दूसरे व्यक्ति को रजिस्ट्री करा दी और उस व्यक्ति ने तीसरे व्यक्ति को भूखंड बेचकर रजिस्ट्री कर दी। रजिस्ट्री के दौरान आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी नहीं लगाए। बबलू ने अपना पासपोर्ट दिखाया। मंडलायुक्त ने उपाध्यक्ष को कर्मचारी की जानकारी करके जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - Hardoi News: फैक्ट्री में लापरवाही से मजदूर की मौत, शव छोड़कर भागे जिम्मेदार

नहीं मिला आवास, लगा रहे चक्कर
जनसुनवाई में आईं राज कुमारी ने बताया कि वह बटलर कॉलोनी में परिवार के साथ रहतीं थीं। वहां एलडीए द्वारा खाली कराकर लोगों को बसंतकुंज में आवास दिए गए, लेकिन उन्हें आवास नहीं मिला। इसके अलावा कैटल कॉलोनी से आए हबीब, मम्मू, रहमत आदि ने बताया कि बंधा निर्माण व कटान के दौरान सर्वे करके उन्हें 1999 में हटा दिया गया। उनकी डेयरी हटाकर शिफ्ट की गई। लेकिन, रहने के लिए ज्यादातर परिवार को बसंतकुंज में शहरी आवास नहीं दिए गए।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.