- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- 'मोंथा' तूफान का असर: लखनऊ-कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश, 17 जिलों में अलर्ट जारी
'मोंथा' तूफान का असर: लखनऊ-कानपुर समेत यूपी के कई जिलों में बारिश, 17 जिलों में अलर्ट जारी
लखनऊ। चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर अब उत्तर प्रदेश में भी दिखने लगा है। लखनऊ, कानपुर समेत कई जिलों में बेमौसम बारिश से तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 30 और 31 अक्टूबर को पूर्वांचल के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि वाराणसी और मिर्जापुर मंडल में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।
राज्य के 31 जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है। इन हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सावधानी बरतें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में 5 से 8 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है। इसके बाद अगले दो दिनों में तापमान में और 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। हालांकि, न्यूनतम तापमान में अगले तीन से चार दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
प्रयागराज में बारिश से बढ़ी ठंड, किसानों की बढ़ी चिंता
प्रयागराज में गुरुवार सुबह से हो रही लगातार बारिश ने मौसम को गुलाबी ठंड में बदल दिया है। तेज हवाओं और रुक-रुककर हो रही बारिश से लोगों को घरों में ही रहना पड़ रहा है। बारिश के चलते तापमान में कमी आने के साथ ही धान की फसल को भी नुकसान पहुंचा है।
किसानों के अनुसार, बेमौसम बारिश ने खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है। वहीं, सुबह से जारी बारिश के कारण स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 3 से 4 दिन तक मौसम का यही रुख बना रहेगा और बीच-बीच में बारिश होती रहेगी।
