गौमूत्र की हो मार्केटिंग, कान्हा उपवन को बनायें पर्यटन स्थल

  • रिटा. आईएएस डॉ. टावरी, आचार्य निरंजन व किसान मंच अध्यक्ष रहे मौजूद

लखनऊ। गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, डॉ कमल टावरी सेवानिवृत्त आईएएस, निरंजन वर्मा आचार्य पंचगव्य पीठ कांचीपुरम,डॉ प्रतीक सचान सचिव गो सेवा आयोग,तथा भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने लखनऊ नगर निगम के तहत संचालित नादरगंज अमौसी स्थिति कान्हा उपवन गौशाला का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले यहां पर गौशाला में गौ-पूजन किया गया तथा बाड़ों में जाकर गायों को गुड़ भी खिलाया गया। आयोग अध्यक्ष ने इसी क्रम में सभी बाड़ों का जमीनी निरीक्षण किया जहां पर भूसे और चोकर सभी नांदों में मिला तथा सभी बाड़ों में स्वच्छ शीतल जल की उपलब्धता मिली।

बताया गया कि सम्पूर्ण परिसर की सफाई व्यवस्था बेहतर मिली। ठण्ड में अलावा की व्यवस्था देखकर उनके द्वारा नगर निगम के निराश्रित गोवंश के लिए किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा भी की। गो वंशों का स्वास्थ्य भी अच्छा पाया गया और कुछ बाड़ों में पर्दों की भी व्यवस्था की जा रही। गौशाला में कुछ स्थानों पर शेड के विस्तार के निर्देश दिये। गौशाला से दूध तथा गोबर की बिक्री की जानकारी ली गयी।  

यह भी पढ़े - Ballia News: विधवा के घर युवक ने की आत्महत्या, फंदे से लटकता मिला शव

निरंजन वर्मा द्वारा गायों में पॉलीथिन निकालने की शल्य क्रिया रूमनोटॉमी का भी फीडबैक लिया। वहीं अध्यक्ष ने गायों कों आत्मसात करने को प्रेरित भी किया। किसानों को जोड़ते हुए गोबर की खाद के बदले हरा चारा लेने की बात कही। गौमूत्र को एकत्रित कर उसकी मार्केटिंग तथा गो आधारित तकनीक का प्रयोग करने के साथ पंचगव्यओं के निर्माण के निर्देश देने के साथ साथ किसानों कों कान्हा उपवन से जोड़ने की बात कही। कान्हा उपवन को गौ पर्यटन स्थल बनाने, मोटे अनाज आधारित जैविक खेती को बढ़ाने के निर्देश दिये। इस दौरान कान्हा उपवन के पशु चिकित्सक आशीष उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.