- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- गौमूत्र की हो मार्केटिंग, कान्हा उपवन को बनायें पर्यटन स्थल
गौमूत्र की हो मार्केटिंग, कान्हा उपवन को बनायें पर्यटन स्थल

- रिटा. आईएएस डॉ. टावरी, आचार्य निरंजन व किसान मंच अध्यक्ष रहे मौजूद
लखनऊ। गौ सेवा आयोग अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता, डॉ कमल टावरी सेवानिवृत्त आईएएस, निरंजन वर्मा आचार्य पंचगव्य पीठ कांचीपुरम,डॉ प्रतीक सचान सचिव गो सेवा आयोग,तथा भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने लखनऊ नगर निगम के तहत संचालित नादरगंज अमौसी स्थिति कान्हा उपवन गौशाला का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले यहां पर गौशाला में गौ-पूजन किया गया तथा बाड़ों में जाकर गायों को गुड़ भी खिलाया गया। आयोग अध्यक्ष ने इसी क्रम में सभी बाड़ों का जमीनी निरीक्षण किया जहां पर भूसे और चोकर सभी नांदों में मिला तथा सभी बाड़ों में स्वच्छ शीतल जल की उपलब्धता मिली।
निरंजन वर्मा द्वारा गायों में पॉलीथिन निकालने की शल्य क्रिया रूमनोटॉमी का भी फीडबैक लिया। वहीं अध्यक्ष ने गायों कों आत्मसात करने को प्रेरित भी किया। किसानों को जोड़ते हुए गोबर की खाद के बदले हरा चारा लेने की बात कही। गौमूत्र को एकत्रित कर उसकी मार्केटिंग तथा गो आधारित तकनीक का प्रयोग करने के साथ पंचगव्यओं के निर्माण के निर्देश देने के साथ साथ किसानों कों कान्हा उपवन से जोड़ने की बात कही। कान्हा उपवन को गौ पर्यटन स्थल बनाने, मोटे अनाज आधारित जैविक खेती को बढ़ाने के निर्देश दिये। इस दौरान कान्हा उपवन के पशु चिकित्सक आशीष उपाध्याय सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।