CM योगी बोले, राम मंदिर के लिए सिख गुरुओं और उनकी पीढ़ियों ने दिया बलिदान

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए सिख गुरुओं और उनकी पीढ़ियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। लखनऊ में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज राम मंदिर शिखर पर फहराया गया भगवा ध्वज सनातन संस्कृति की ऐतिहासिक विजय का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 1510-1515 के दौरान प्रथम सिख गुरु, गुरु नानक देव जी अयोध्या पहुंचे और श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन किए थे। लेकिन 1528 में विदेशी आक्रांता बाबर के सैनिकों ने मंदिर को ध्वस्त कर दिया। उस समय बाबर के अत्याचारों का विरोध करते हुए गुरु नानक देव जी ने उसे ‘जाबर’ कहा था।

यह भी पढ़े - Ballia News : एसपी का कड़ा एक्शन, गोपाल नगर चौकी इंचार्ज सहित सभी पुलिसकर्मी सस्पेंड, रेवती थाना प्रभारी की भूमिका की जांच जारी

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन की हर लड़ाई में सिख गुरुओं, निहंगों, संतों, योद्धाओं, राजाओं, माताओं और बहनों ने बिना किसी संकोच के अपना योगदान और बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि साम्राज्य और सत्ता बदलते रहे, पीढ़ियां आती-जाती रहीं, लेकिन अयोध्या की आस्था कायम रही और उसी आस्था ने 500 वर्षों बाद इस महान संकल्प को सिद्ध किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज अयोध्या की यह आस्था केवल भगवान राम के मंदिर में ही नहीं, बल्कि देशभर में दिखाई दे रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.