- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : 8 दिसंबर से शुरू होगी राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता, 28 राज्यों की टीमें लेंग...
Ballia News : 8 दिसंबर से शुरू होगी राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता, 28 राज्यों की टीमें लेंगी हिस्सा
- परिवहन मंत्री ने शुभंकर ‘गज केशरी’ का किया अनावरण
- पहली बार बलिया करेगा राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता की मेजबानी
बलिया। जनपद में पहली बार राष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन होने जा रहा है। 8 से 12 दिसंबर तक 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन बलिया में किया जाएगा। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग के मुकाबले कराए जाएंगे।
मंगलवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रतियोगिता के शुभंकर ‘गज केशरी’ का अनावरण किया गया। मंत्री ने कहा कि बलिया की गरिमा के अनुरूप प्रतियोगिता को भव्य और सफल बनाया जाएगा। खिलाड़ियों के आवास, भोजन व परिवहन की उच्च स्तरीय व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है और तैयारियों को तेज कर दिया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल नवल किशोर की अध्यक्षता में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने सभी समिति सदस्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी खिलाड़ियों, निर्णायकों और प्रशिक्षकों के लिए विशेष सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने प्रतियोगिता को राष्ट्रीय मानकों के अनुसार सफलतापूर्वक आयोजित करने को लेकर सुझाव दिए।
मंडलीय क्रीड़ा सचिव दिनेश कुमार सिंह ने प्रतियोगिता की रूपरेखा और जिम्मेदारियों की जानकारी दी। तकनीकी समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह ने आयोजन के तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, राकेश कुमार पांडे, शशि प्रकाश राय, शिवशंकर सिंह, जय बहादुर यादव सहित कई अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद रहे।
