- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत, गांव में छाया शोक
लखीमपुर खीरी : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपती की मौत, गांव में छाया शोक
संसारपुर। नेशनल हाईवे-730 पर सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की जान चली गई। दोनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि बीच रास्ते में तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी गोला भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने मंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। महेश कुमार को हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ उपचार के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।
पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही गांव पहुँचे, कोहराम मच गया। रिश्तेदार और ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाते रहे। दंपती का अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में शोकाकुल माहौल में सम्पन्न हुआ।
दो बेटों पर टूटा दुखों का पहाड़
माता-पिता की मौत की खबर मिलते ही शादी समारोह मातम में बदल गया। महेश कुमार के दोनों बेटे — प्रशांत वर्मा और अंकुल वर्मा — बेसुध होकर रोने लगे। छोटे बेटे अंकुल ने विलाप करते हुए कहा “मम्मी-पापा गिफ्ट और मिठाई लेकर शादी में जा रहे थे… लेकिन अब कभी वापस नहीं आएंगे। हमारी पढ़ाई कैसे होगी? हमें कौन संभालेगा?” उसकी बात सुनकर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। गांव में हर तरफ शोक की लहर है।
