लखनऊ: चुनावी माहौल में परिवहन की चेकिंग ने पकड़ी गति

लखनऊ। चुनावी माहौल के बीच राजधानी लखनऊ के परिवहन विभाग का प्रवर्तन दस्ता ने अनधिकृत वाहनों के संचालन को लेकर अपने चेकिंग अभियान को तेज करने का काम शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर ऐसे वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और नौ ऐसे वाहनों को संबंधित थानों में निरूद्ध किया गया।

इस बाबत आरटीओ प्रवर्तन लखनऊ संभाग संदीप कुमार पंकज ने बताया कि आज वो खुद अपने लखनऊ प्रवर्तन टीम के साथ ऑनरोड चेकिंग अभियान में शामिल हुए और लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर क्रमवार वाहनों की चेकिंग की गई। आगे बताया कि ऐसे कई वाहन मिले जिन पर टैक्स अदायगी का काफी बकाया पैसा रहा और यही नहीं नौ वाहनों को थानों में भी निरूद्ध भी किया गया।
 
प्रवर्तन टीम में उनके अलावा पीटीओ अनिता वर्मा, पीटीओ मनोज भारद्वाज सहित अन्य प्रवर्तन सिपाही मौजूद रहे। वहीं परिवहन विभाग मुख्यालय पर तरूणमित्र टीम को डीटीसी लखनऊ जोन सुरेंद्र कुमार ने अपडेट करते हुए बताया कि प्रवर्तन टीमों को निर्देशित कर दिया है कि आगे चार-पांच दिनों में अपने संभागीय क्षेत्रों में अनधिकृत वाहनों और बकाया वाहन संचालन के खिलाफ कड़ाई के साथ चेकिंग अभियान चलाया जाये। 
 

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.