- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- ललितपुर
- ललितपुर: 300 युवकों को ठगने वाली 8 युवतियां गिरफ्तार, ठगी का तरीका चौंकाने वाला
ललितपुर: 300 युवकों को ठगने वाली 8 युवतियां गिरफ्तार, ठगी का तरीका चौंकाने वाला

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक बड़ी ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने झांसी में फर्जी मैरिज ब्यूरो चलाने वाली 8 महिला ठगों को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं इंटरनेट से युवतियों की तस्वीरें चुराकर शादी का झांसा देकर युवकों से पैसे ऐंठती थीं। अब तक ये 300 से अधिक युवकों को ठग चुकी हैं। गिरोह का भंडाफोड़ बुधवार को पुलिस ने किया।
गिरोह की मास्टरमाइंड
शिकायत से हुआ खुलासा
मथुरा निवासी एडवोकेट मनोज कुमार गौतम ने ललितपुर साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर को एक महिला ने खुद को अटल सेवा संस्थान का कर्मचारी बताते हुए उनसे संपर्क किया। महिला ने विवाह कराने की सेवा का दावा किया और मनोज से 7,500 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर लिए। पैसे मिलने के बाद महिला ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया।
कैसे फंसाते थे शिकार
गिरोह की सदस्य इंटरनेट से मॉडल जैसी दिखने वाली युवतियों की तस्वीरें डाउनलोड करती थीं। इन तस्वीरों का एलबम तैयार कर मैट्रिमोनियल साइट्स से युवकों के संपर्क नंबर जुटाए जाते थे। फिर युवकों को फोन कर शादी का झांसा दिया जाता। तस्वीरें भेजने के बाद रजिस्ट्रेशन और लेट फीस के नाम पर 7,000 से 10,000 रुपये तक वसूले जाते थे। पैसे मिलते ही युवक का नंबर ब्लॉक कर दिया जाता।
पुलिस ने ललितपुर और झांसी में संयुक्त कार्रवाई कर बीकेडी चौराहे के पास से गिरोह की 8 महिलाओं- आरती (35), विभा (20), वैशाली देसाई (20), अनामिका राजपूत (19), नैना देसाई (25), पलक (19), प्रीती प्रजापति (20) और संजना झा (21) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को गिरोह के पास से कई फर्जी दस्तावेज, युवतियों की तस्वीरों का एलबम, 18 रजिस्टर और अन्य डिजिटल उपकरण मिले हैं। गिरोह की ठगी का तरीका सुनकर लोग हैरान हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी पीड़ितों को न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी।