Lakhimpur Kheri News: ऑनलाइन मुनाफे का लालच पड़ा भारी, महिला ने गंवाए 37 लाख रुपये

लखीमपुर खीरी। थाना भीरा क्षेत्र के कस्बा पड़रिया तुला की एक महिला साइबर ठगों के जाल में फंसकर 37 लाख रुपये गंवा बैठी। मामले की सूचना पर थाना भीरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

कस्बा पड़रिया तुला निवासी आकाश हंडेलवाल की पत्नी एलिजा वैश्य के व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से लिंक भेजा गया। लिंक में "हेल्जबर्ग डायमंड" नामक पोर्टल की जानकारी दी गई। ठगों ने महिला से संपर्क कर पोर्टल पर निवेश करने और अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया।

यह भी पढ़े - मोना के जन्मदिन पर नारी सशक्तीकरण को समर्पित भव्य आयोजन, विशिष्ट महिलाओं का हुआ सम्मान

महिला ठगों की बातों में आ गई और धीरे-धीरे पोर्टल पर पैसे इन्वेस्ट करने लगी। जब उसने अपने निवेश का प्रॉफिट निकालने की कोशिश की, तो वह विफल रही। महिला ने कुल 37 लाख 12 हजार 284 रुपये इन्वेस्ट किए थे। ठगों द्वारा रकम वापस न मिलने पर उसे ठगी का अहसास हुआ।

पुलिस कार्रवाई जारी

पीड़ित महिला की तहरीर पर थाना भीरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी खीरी संकल्प शर्मा ने कहा कि यह मामला ऑनलाइन ठगी से जुड़ा है, जहां मुनाफे का झांसा देकर महिला से 37 लाख रुपये ठगे गए। पुलिस साइबर टीम की मदद से मामले की जांच कर रही है।

सतर्कता की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी अनजान लिंक या कॉल पर विश्वास न करें और निवेश से पहले पूरी तरह सतर्क रहें। ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, ऐसे में सतर्कता ही बचाव का एकमात्र उपाय है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान - वक्फ संपत्तियों की हेराफेरी करने वाले ही कर रहे हैं विरोध Ballia News: मंत्री ओमप्रकाश राजभर का बयान - वक्फ संपत्तियों की हेराफेरी करने वाले ही कर रहे हैं विरोध
बलिया। सुभासपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वक्फ संपत्तियों को लेकर चल रहे विवाद...
Ballia News: जाम में फंसे मासूम को नाव से ले जाया गया अस्पताल, नहीं बच सकी जान, गांव में पसरा मातम
शिकायत निस्तारण में नया जोश: चौके के बाद डीएम प्रतापगढ़ ने मारा ‘छक्का’!
मोना के जन्मदिन पर नारी सशक्तीकरण को समर्पित भव्य आयोजन, विशिष्ट महिलाओं का हुआ सम्मान
Lucknow News: स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, 6 थाई महिलाएं हिरासत में, वर्क वीजा और दस्तावेज नहीं मिले

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.