Lakhimpur Kheri News: बालूडीह गांव में दिनदहाड़े चोरी, 1.40 लाख रुपये लेकर फरार हुआ चोर

लखीमपुर खीरी। महेवागंज पुलिस चौकी क्षेत्र के बालूडीह गांव में एक दुकानदार के सामने खड़ी साइकिल से उचक्के ने दिनदहाड़े 1.40 लाख रुपये से भरा थैला चोरी कर लिया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है, और कोतवाली सदर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव रड़हापुरवा मझरा सेहरुआ निवासी सतीराम ने बताया कि वह महेवागंज स्थित इंडियन बैंक से 1.40 लाख रुपये निकालकर साइकिल से घर लौट रहे थे। बालूडीह गांव में गुड्डू बिल्डिंग के पास उन्होंने अपनी साइकिल खड़ी कर दी और थैले को उसमें लटका दिया। कुछ देर बाद जब वह पास की दुकान से नल लेने गए और वापस लौटे, तो देखा कि थैला गायब था। उन्होंने शोर मचाया और आसपास के लोगों ने चोर की तलाश की, लेकिन वह फरार हो चुका था।

यह भी पढ़े - Ballia News: गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध युवक की पहचान हुई है। पुलिस उसकी पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.