Lakhimpur Kheri News: खेत पर नाना को खाना देने जा रहे किशोर पर तेंदुए का हमला, वन रक्षकों ने बचाई जान

मझगईं (लखीमपुर खीरी)। थाना क्षेत्र मझगईं के मुर्गहा गांव में एक 12 वर्षीय किशोर पर उस समय तेंदुए ने हमला कर दिया, जब वह अपने नाना को खेत पर खाना देने जा रहा था। गनीमत रही कि पास में मौजूद वन रक्षकों ने समय रहते हस्तक्षेप कर उसकी जान बचा ली। घायल किशोर को इलाज के लिए सीएचसी पलिया में भर्ती कराया गया है।

मुर्गहा गांव निवासी सुरेंद्र कुमार का बेटा भोला (12) गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर खेत में काम कर रहे अपने नाना छत्रपाल को खाना देने निकला था। रास्ते में गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक हमला कर भोला को सड़क पर पटक दिया। भोला की चीख सुनकर पीछे से आ रहे वन रक्षक रंजीत कुमार और देशराज तुरंत दौड़े और लाठी-डंडों से तेंदुए पर हमला कर उसे भगाया।

यह भी पढ़े - Ballia News: सर्पदंश से शिक्षक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

हमले में भोला की पीठ और गर्दन पर तेंदुए के दांतों के गहरे निशान पड़ गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया।

इस साहसिक कार्रवाई के लिए ग्रामीणों ने वन रक्षकों रंजीत कुमार और देशराज की सराहना की है। मझगईं रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि भोला जंगल की ओर लकड़ी बीनने गया था, जबकि लगातार जंगल में न जाने की हिदायत दी जा रही है। इसके बावजूद लोग खतरा मोल ले रहे हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल के आसपास जाने से बचें।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.