Lakhimpur Kheri News: दवा लेने जा रही बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत

लखीमपुर खीरी: मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दवा लेने जा रही एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

गांव खमरिया कलां निवासी बदलू ने बताया कि उनकी 64 वर्षीय पत्नी भनता मंगलवार को दवा लेने के लिए ईसानगर जा रही थीं। रास्ते में खमरिया कलां मोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव देख कर रोने-बिलखने लगे।

यह भी पढ़े - Ballia News: गंगा स्नान के दौरान डूबा युवक, तलाश में जुटे गोताखोर

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका के पति की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वाहन और चालक की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.