Lakhimpur Kheri News: क्षेत्र पंचायत की बैठक में लाभार्थियों के चयन में पक्षपात का आरोप

लखीमपुर खीरी: ब्लॉक सभागार में शुक्रवार को आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के चयन को लेकर विवाद छाया रहा। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख बीना राज ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अनूप गुप्ता उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्षपात के आरोप

बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के चयन में सर्वेयर पक्षपात कर रहे हैं। इस पर सदर विधायक योगेश वर्मा और एमएलसी अनूप गुप्ता ने बीडीओ नीरज दुबे को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सर्वे सुनिश्चित कराया जाए। बीडीओ ने जानकारी दी कि लाभार्थियों का चयन करने के लिए 29 सर्वेयरों की टीम काम कर रही है।

यह भी पढ़े - लखनऊ एयरपोर्ट पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था सख्त – CISF ने चलाया तलाशी अभियान

अन्य मुद्दे और चर्चा

बैठक में जल जीवन मिशन के तहत गांवों में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, मनरेगा मजदूरी के भुगतान में आ रही समस्याएं और पाइपलाइन बिछाने के बाद सड़कों को ठीक न किए जाने के मुद्दे प्रमुख रहे। बीडीसी सदस्य सोनू और कामिल खान ने सर्वेयरों की लापरवाही पर नाराजगी जताई, जिस पर बीडीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विभागीय अधिकारियों की जानकारी

सीएचसी अधीक्षक ने स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी, जबकि पशु चिकित्साधिकारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने गौ पालन और पशुओं में फैल रही बीमारियों को लेकर उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा की। एडीओ कृषि जितेंद्र कुमार ने किसानों की केवाईसी कराने में सहयोग की अपील की, और राजकीय बीज भंडार के अधिकारियों ने बीज और उपकरणों पर मिलने वाले अनुदान की जानकारी साझा की।

विकास कार्यों की कार्य योजना का प्रस्ताव

ब्लॉक प्रमुख बीना राज ने विकास कार्यों की कार्य योजना तैयार करने के लिए ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से सुझाव मांगे और प्रस्ताव पास किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य रामशंकर राज रामू, उमाशंकर वर्मा, पुनेश राज, ग्राम प्रधान और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.