Lakhimpur Kheri News: पिता की डांट से आहत युवक ने की आत्महत्या, सात दिन बाद मिला शव

लखीमपुर खीरी। रुपये को लेकर पिता से हुई मामूली कहासुनी से नाराज होकर युवक ने घर छोड़ दिया और पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव सात दिन बाद बरामद हुआ, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पिता से विवाद के बाद नाराज होकर घर से निकला था युवक

गांव दरी निवासी ब्रह्मादीन का 20 वर्षीय पुत्र राधेश्याम देहरादून में मजदूरी करता था। तीन महीने बाद 8 जनवरी को वह घर लौटा था।

यह भी पढ़े - Ballia News: दो चौकी इंचार्ज बदले, 48 सिपाही छह महीने के लिए भेजे गए पुलिस लाइन

3 फरवरी को रुपये को लेकर पिता-बेटे के बीच मामूली कहासुनी हुई। गुस्से में आकर ब्रह्मादीन ने बेटे को डांट दिया। इस पर राधेश्याम बिना कुछ बताए घर से निकल गया। जब वह देर शाम तक लौटा नहीं, तो परिवारवालों को चिंता हुई।

देहरादून जाने की आशंका, लेकिन नहीं मिली कोई जानकारी

परिजनों ने पहले सोचा कि राधेश्याम नाराज होकर दोबारा देहरादून चला गया होगा। उन्होंने वहां काम कर रहे उसके साथियों से संपर्क किया, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद परिवार ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

सातवें दिन नहर किनारे शीशम के पेड़ से लटका मिला शव

7 फरवरी को पिता ब्रह्मादीन ने मितौली थाना पुलिस को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने युवक की तलाश के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

रविवार को क्षेत्रीय लेखपाल नहर के पास खेतों में चकमार्ग की पैमाइश कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक की नजर शीशम के पेड़ से लटकते शव पर पड़ी।

मौके पर देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और परिवार के लोग भी पहुंच गए। पिता ब्रह्मादीन ने शव की पहचान अपने बेटे राधेश्याम के रूप में की।

पुलिस कर रही जांच, आत्महत्या की आशंका

सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

प्रभारी निरीक्षक राजू राव ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। राधेश्याम पिता से रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद नाराज था और घर छोड़कर चला गया था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.