Lakhimpur Kheri Accident: तेज रफ्तार बनी काल... ट्रक और मैजिक की भीषण टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

लखीमपुर खीरी। गोला रोड पर पंडित दीन दयाल कॉलेज के पास शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे मौरंग भरकर जा रहे ट्रक और मैजिक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हे जिला अस्पताल भेजा गया है, जहां डॉक्टर ने दो लोगो को मृत घोषित कर दिया। एक मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा और एसडीएम श्रद्धा सिंह ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। 

हादसा शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे हुआ। सवारियां भरकर जा रही मैजिक और मौरंग भरे ट्रक में पंडित दीन दयाल कालेज के पास भीषण टक्कर हो गई। दोनों वाहन तेज रफ्तार में थे। टक्कर इतनी तेज हुई कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर एसपी गणेश प्रसाद साहा और एसडीएम श्रद्धा सिंह मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। मैजिक में फंसे चालक और सवारियों को केबिन काटकर बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़े - Ballia News : सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत, ई-रिक्शा चालक फरार

हादसे में शिवकुमार निवासी हाफिजपुर ललनापर थाना गोला, जिला मऊ के गांव पढ़ुआ गोदाम निवासी अभिषेक यादव, थाना फरधान के गांव पचपेड़ा निवासी रमाशंकर शुक्ला, नीतेश कुमार, रामदेवी और नकहा निवासी मोहन व एक अज्ञात बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने शिवकुमार और अज्ञात बुजुर्ग को मृत घोषित किया है। नितेश की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम
बलिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को जिलेभर में कार्रवाई की। अलग-अलग...
Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस ने जताया शोक, मृतकों की स्मृति में निकाला कैंडल मार्च
Dr. Shaheen Shahid: लखनऊ की रहस्यमयी डॉक्टर, जो बनी जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर, पढ़िए पूरी कहानी
UP Alert: धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क मोड पर, DGP ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया हाई अलर्ट
UP Alert: लखनऊ में RSS कार्यालय और सीएम आवास थे आतंकियों के निशाने पर, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.