जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की अधिकारियों से विस्तृत समीक्षा किया।

कौशाम्बी । जिलाधिकारी राजेश कुमार राय द्वारा आज बेसिक शिक्षा विभाग,पंचायतीराज विभाग,विद्युत,पशुपालन,व्यावसायिक शिक्षा,श्रम एवं महिला कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता,विद्युत को निर्धारित समय में खराब ट्रांसफार्मर को बदलने एवं निर्धारित समयावधि तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत बिल सुधार इंडिकेटर पर विशेष ध्यान देकर प्राप्त प्रकरण निस्तारित कर इंडिकेटर्स में प्रगति लाने तथा कार्य योजना बनाकर लाइन हानि में सुधार लाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने 15वां वित्त आयोग, व्यक्तिगत शौचालय एवं स्वच्छ भारत मिशन इंडिकेटर में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए जिला पंचायतराज अधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवशेष रह गए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने तथा विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के टीकाकरण में अपेक्षित प्रगति लाने तथा सहभागिता योजना के तहत गोवंशों के सुपुर्दगी में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े - अखिलेश यादव ने सरकार को दी चुनौती, कहा महाकुंभ में लापता 900 लोगों का दें जवाब

उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को कन्या विवाह सहायता योजना एवं मातृत्व शिशु व मदद योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों को निर्धारित समय में निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत प्राप्त लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित कराने के निर्देश।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला अर्थ व संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.