- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कासगंज
- छात्रा से फीस के नाम पर ले ली रकम...डेढ साल तक भटकता रहा पिता, 36 दिन में मिला न्याय
छात्रा से फीस के नाम पर ले ली रकम...डेढ साल तक भटकता रहा पिता, 36 दिन में मिला न्याय

कासगंज: फीस के नाम पर 15 हजार रुपए ले लिए, फिर यह कह कर टाल दिया कि प्रवेश अगली वर्ष होगा। न तो प्रवेश दिया और न ही फीस वापस की। यह दर्द है पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में दाखिला लेने गई कासगंज की छात्रा प्रिया के पिता का। हार थककर उन्होंने स्थानीय लोक अदालत का दरवाजा खटखटाया। उन्हें 36 दिन में न्याय मिल गया। फीस भी वापस मिल गई। क्षतिपूर्ति भी न्यायालय ने दिला दी।
प्रबंधक से संपर्क किया गया तो कह दिया अगली वर्ष प्रवेश हो जाएगा। इसक बाद लगातार पीड़ित कॉलेज के चक्कर लगाता रहा। जब प्रवेश न हुआ तो फीस वापस मांगी, लेकिन फीस भी वापस नहीं की। इस पर पीड़ित ने स्थाई लोक अदालत में प्रार्थना पत्र दिया। फीस के साथ-साथ दस हजार रुपए की क्षतिपूर्ति मांगी।
अदालत के वरिष्ठ सदस्य वसंत शर्मा, डॉ.सपना अग्रवाल ने कॉलेज के प्रबंधक और प्रधानाचार्य को नोटिस जारी किया। कॉलेज की ओर से जवाब दिया गया और सहमति जताई गई कि फीस वापस करेंगे। साथ ही क्षतिपूर्ति भी देंगे। क्षतिपूर्ति में दस हजार की वजाय सात हजार रुपए देने का अनुरोध किया। दोनों पक्ष सहमत हो गए। न्यायालय ने समझौता करा दिया।
पीड़ित परेशान था। दोनों पक्षों को नोटिस दिया गया। दोनों के बीच आपसी सहमति पर समझौता हो गया है। फीस वापस दिलाई गई है और क्षतिपूर्ति भी दिलाई गई है।