- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर दौरा किया रद्द
Kanpur News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर दौरा किया रद्द

Kanpur News: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को प्रस्तावित कानपुर दौरा रद्द कर दिया है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था।
पहले सऊदी दौरा बीच में छोड़ लौटे भारत
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए अपना सऊदी अरब दौरा भी बीच में छोड़ दिया था। स्वदेश लौटते ही उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव के साथ आपात बैठक की। इस बैठक में हमले से जुड़ी सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई।
घटना से देशभर में आक्रोश
गौरतलब है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए इस हमले में 26 लोगों की जान गई और कई अन्य घायल हुए। यह स्थान श्रीनगर से करीब 30 मील दूर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। हमले की देश-विदेश में व्यापक निंदा हो रही है।
मुआवजे का ऐलान
जम्मू-कश्मीर सरकार ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। वहीं मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।