- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- रामपुर
- UP : खनन डंपरों पर चला प्रशासन का डंडा, दो दिन में 10 डंपर सीज, खनन माफिया में हड़कंप
UP : खनन डंपरों पर चला प्रशासन का डंडा, दो दिन में 10 डंपर सीज, खनन माफिया में हड़कंप
रामपुर: जिले में खनन डंपरों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो दिनों में 10 खनन डंपरों को सीज किया गया है, जबकि करीब साढ़े पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।
एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव ने बुधवार और गुरुवार को मसवासी, मुरसैना, सैदनगर और खौद क्षेत्रों में अभियान चलाकर 10 डंपरों को सीज किया। कार्रवाई के बाद कई डंपर चालक गलियों और मोहल्लों के रास्ते रात के अंधेरे में निकलकर हाईवे तक पहुंचने की कोशिश करते देखे गए।
डंपरों से बढ़ता जान का खतरा
खनन डंपर न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। पिछले 20–25 दिनों में डंपरों की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद खनन माफिया बाज नहीं आ रहा और कार्रवाई से बचने के लिए तेज रफ्तार में डंपर दौड़ाए जा रहे हैं।
प्रशासन का कहना है कि ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
