UP : खनन डंपरों पर चला प्रशासन का डंडा, दो दिन में 10 डंपर सीज, खनन माफिया में हड़कंप

रामपुर: जिले में खनन डंपरों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो दिनों में 10 खनन डंपरों को सीज किया गया है, जबकि करीब साढ़े पांच लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है।

जिले में कोसी नदी क्षेत्र में दिन-रात अवैध खनन कर सामग्री को बाजारों और स्टोन क्रशरों तक पहुंचाया जा रहा था। हालांकि जिलाधिकारी के सख्त निर्देशों के बाद प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक ओवरलोडिंग के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बावजूद अधिकारी रातभर सड़कों पर चेकिंग करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़े - यात्रियों को राहत: गोरखपुर–मुंबई के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, त्योहारों में होगी सहूलियत

एआरटीओ राजेश श्रीवास्तव ने बुधवार और गुरुवार को मसवासी, मुरसैना, सैदनगर और खौद क्षेत्रों में अभियान चलाकर 10 डंपरों को सीज किया। कार्रवाई के बाद कई डंपर चालक गलियों और मोहल्लों के रास्ते रात के अंधेरे में निकलकर हाईवे तक पहुंचने की कोशिश करते देखे गए।

डंपरों से बढ़ता जान का खतरा

खनन डंपर न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं। पिछले 20–25 दिनों में डंपरों की चपेट में आकर 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद खनन माफिया बाज नहीं आ रहा और कार्रवाई से बचने के लिए तेज रफ्तार में डंपर दौड़ाए जा रहे हैं।

प्रशासन का कहना है कि ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.