- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- गोंडा में रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गोंडा में रफ्तार का कहर : सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
गोंडा : गोंडा मुख्यालय से दवा कराकर लौट रहे देवर-भाभी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा अंबेडकर चौराहे पर हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान मोतीगंज थाना क्षेत्र के वीसेपुर गांव निवासी शिवकुमार की पत्नी लक्ष्मी तिवारी (28) और उनके देवर विनोद के रूप में हुई है। बताया गया कि शनिवार को लक्ष्मी तिवारी अपने देवर विनोद के साथ दवा कराने गोंडा मुख्यालय गई थीं। दवा लेने के बाद दोनों देहात कोतवाली क्षेत्र के भदुआ तरहर स्थित लक्ष्मी के भाई राजमणि के घर जा रहे थे। बाइक विनोद चला रहा था।
जैसे ही दोनों अंबेडकर चौराहे पर पहुंचे, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी निरीक्षक विवेक त्रिवेदी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
