फेंसेडिल कफ सिरप तस्करी मामला : बर्खास्त सिपाही आलोक और अमित टाटा से 8 घंटे तक पूछताछ

Lucknow News: फेंसेडिल कफ सिरप तस्करी से जुड़े मामले में जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है। इस सिलसिले में बर्खास्त सिपाही आलोक और अमित टाटा से करीब 8 घंटे तक गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान तस्करी नेटवर्क, सप्लाई चेन और इसमें शामिल अन्य लोगों को लेकर अहम जानकारियां जुटाई गईं।

सूत्रों के अनुसार, दोनों से कफ सिरप की खरीद, परिवहन और वितरण से जुड़े सवाल पूछे गए। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं तथा नेटवर्क कितनी दूर तक फैला है।

यह भी पढ़े - Ballia News : 100 मीटर दौड़ में सलोनी और बृजेश बने तेजतर्रार चैंपियन

अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जरूरत पड़ने पर अन्य आरोपियों को भी तलब किया जा सकता है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.