- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- UP : छोटे और बड़े सरकार की दरगाह पर घुसपैठियों की तलाश तेज, ताला लगाकर फरार हुए लोग
UP : छोटे और बड़े सरकार की दरगाह पर घुसपैठियों की तलाश तेज, ताला लगाकर फरार हुए लोग
बदायूं: शासन के निर्देशों के बाद जिले में रोहिंग्या, बांग्लादेशी और अन्य राज्यों से आए संदिग्ध लोगों की तलाश तेज कर दी गई है। शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस ने छोटे और बड़े सरकार की दरगाह पर विशेष अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान कई लोग कमरों में ताला लगाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।
जांच के दौरान दरगाह परिसर में कई ऐसे कमरे मिले, जिनमें ताले लगे थे। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग पुलिस को देखकर ताला लगाकर भाग निकले। वहीं, कुछ स्थानों पर अवैध रूप से बिजली उपयोग किए जाने की भी जानकारी सामने आई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दरगाह पर ठहरे कुछ लोग बाहरी राज्यों से हैं, जबकि कुछ शहर के ही निवासी हैं, जो इलाज के लिए वहां रुके हुए थे।
टीम को दरगाह परिसर में एक क्लीनिक भी मिला, जो काफी समय से बंद बताया जा रहा है। बिना पहचान पत्र के रुके लोगों को तुरंत वापस भेज दिया गया। एसपी सिटी ने चेतावनी दी कि अवैध रूप से रह रहे लोगों को जिला छोड़ना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान सदर कोतवाल संजय सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध या बाहरी व्यक्ति की सूचना तत्काल प्रशासन या पुलिस को दें।
