- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- Bareilly : कन्हैया गुलाटी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित, 500 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप
Bareilly : कन्हैया गुलाटी की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित, 500 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप
बरेली : बरेली समेत आसपास के जिलों के लोगों को मकान और निवेश में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 500 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने के आरोपित कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी और उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने इस मामले में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है, जिसमें एसओजी, सर्विलांस और सिविल पुलिस को शामिल किया गया है।
अब तक कन्हैया गुलाटी के खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से नौ मामले बारादरी थाने में और एक मामला भोजीपुरा थाने में दर्ज है। पुलिस जांच शुरू होने से पहले ही यह चर्चा तेज हो गई थी कि कन्हैया गुलाटी देश छोड़कर फरार हो गया है और उसने अपनी संपत्तियां भी ठिकाने लगा दी हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि गुलाटी के विदेश भागने से पहले ही उसे और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बड़े ठगी प्रकरण की गहन विवेचना के लिए जल्द ही एक अलग विशेष विवेचना टीम भी गठित की जाएगी, ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चिटफंड घोटाले के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कन्हैया गुलाटी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है, जिससे उसकी विदेश भागने की कोशिश नाकाम हो सके।
