कानपुर से लखनऊ, उन्नाव जाने वाले लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति: 726 करोड़ से बनेगा ट्रांसगंगा सिटी-वीआईपी रोड पुल

कानपुर। ट्रांसगंगा सिटी को वीआईपी रोड से जोड़ने के लिए वाई आकार के पुल को उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ ने मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी पुलिस आयुक्त, सीईओ और सेतु निगम के एमडी की हाई लेवल कमेटी की बैठक में दी गई। 

अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। इस पुल के निर्माण में 726 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पहले इस पर 538 करोड़ रुपये खर्च का आकलन किया गया था। प्राधिकरण ने इस बजट को मंजूरी भी दे दी थी। बढ़ी हुई राशि को शासन से लिया जाएगा। 

यह भी पढ़े - Etawah News: 60 वर्षीय जीजा संग फरार हुई 35 साल की साली, पति ने रखा 10 हजार का इनाम

पहले ट्रांसगंगा सिटी से सरसैया घाट तक पुल बनना था। फोर लेन पुल के बनने से सरसैया घाट चौराहे पर जाम लगता। इसलिए जिलाधिकारी ने इस अलाइनमेंट को खारिज कर दिया था। इसके बाद तय किया गया कि वाई आकार का पुल बनेगा। 

इसमें लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन धोबी घाट पर आकर उतरेंगे और भैरवघाट मार्ग होते हुए खलासी लाइन मार्ग रेव-3 के समीप एमराल्ड मार्ग होते हुए शहर में आएंगे। जबकि शहर से ट्रांसगंगा सिटी, उन्नाव, लखनऊ की ओर जाने के लिए रानी घाट होते हुए पुल पर चढ़ेंगे। लोग रानी घाट पर भैरवघाट मंदिर व जलकल के पंप हाउस के मध्य से होते हुए पुल पर जाएंगे।  

नई डिजाइन को सेतु निगम की ओर से सीईओ मयूर माहेश्वरी को भेजा गया था। शासन द्वारा बनाई गई हाई लेवल कमेटी के सदस्य सीईओ मयूर माहेश्वरी, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार और सेतु निर्माण निगम के एमडी धर्मेंद्र सिंह ने मौके का मुआयना किया और नए अलाइनमेंट को मंजूरी दी। 

अब सेतु निगम की लखनऊ इकाई 15 दिन में फाइनल एस्टीमेट तैयार कर कमेटी को देगी। उसे शासन को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी के  बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी। निरीक्षण में यूपीसीडा के मुख्य अभियंता संदीप चंद्रा भी मौजूद रहे।

दो-दो लेन के होंगे पुल

यह पुल ट्रांसगंगा सिटी की तरफ से फोर लेन आएगा। लेकिन गंगा में आने के बाद वाई आकार का हो जाएगा। दो-दो लेन रानी घाट और धोबी घाट पर उतरेगा। इसी लिए इसे वाई आकार का बनाने की सहमति दी गई है। अब लागत 188 करोड़ रुपये बढ़ गई है। पुल साढ़े 12- साढ़े 12 मीटर चौड़ा होंगे।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.