Kanpur News: पत्नी और सपा नेता प्रेमी से जान का खतरा, युवक ने लगाई सुरक्षा की गुहार

Kanpur News : मेरठ की मुस्कान और इंदौर के राजा रघुवंशी जैसे चर्चित मामलों से डरे कानपुर निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी और एक समाजवादी पार्टी नेता पर संगीन आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी का सपा नेता सत्यम द्विवेदी से अवैध संबंध है और अब दोनों मिलकर उसे जान से मारने की साजिश रच रहे हैं। पीड़ित की ओर से थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे वह डरा और सहमा हुआ है।

पनकी थाना क्षेत्र निवासी आशीष कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और सपा नेता सत्यम द्विवेदी के बीच लंबे समय से अवैध संबंध हैं। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और लगातार धमकियां दे रहे हैं। इसी वजह से आशीष को अपनी पत्नी से अलग होकर अपनी मां के साथ रहना पड़ रहा है।

यह भी पढ़े - Bareilly News: किन्नर के दफन को लेकर विवाद, पुलिस हस्तक्षेप के बाद शांतिपूर्ण ढंग से सुपुर्द-ए-खाक

आशीष का कहना है कि 12 जून को जब वह काम से घर लौट रहा था, तभी कुछ अज्ञात युवकों ने उस पर हमला कर दिया। उसे शक है कि यह हमला उसकी पत्नी और सपा नेता की साजिश थी। इस मामले में पनकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि सत्यम द्विवेदी ने उनके घर के पास बने एक खाली प्लॉट पर अवैध कब्जा कर लिया है और वहां असामाजिक तत्वों का अड्डा चला रहा है। इससे उनका परिवार दहशत में है और दिन-रात डर के साए में जी रहा है।

आशीष कुमार ने पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि सपा नेता सत्यम द्विवेदी को जल्द गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा उसकी जान को गंभीर खतरा है। उसने स्पष्ट कहा कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.