Kanpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने लगाई फांसी, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप

कानपुर। जाजमऊ थाना क्षेत्र के ताड़बगिया में रहने वाली 20 वर्षीय नवविवाहिता शिवानी ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने पति और ससुर पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

22 नवंबर को हुई थी शादी

शिवानी मूल रूप से उन्नाव के अजगैन की रहने वाली थी और उसका विवाह 22 नवंबर 2024 को दीपक से हुआ था।

यह भी पढ़े - Barabanki News: थाना समाधान दिवस में 180 में से 57 शिकायतों का हुआ निस्तारण, डीएम-एसपी ने रामनगर व मसौली में सुनीं समस्याएं

मृतका के पिता का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे थे और बेटी के चरित्र पर शक कर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इसी वजह से शादी के ढाई महीने के भीतर ही शिवानी ने आत्महत्या कर ली।

मायके वालों को बिचौलिए से मिली खबर

परिजनों के अनुसार, शिवानी की मौत की सूचना ससुराल वालों ने नहीं दी, बल्कि शादी करवाने वाले बिचौलिए ने दी। सूचना मिलते ही मायके पक्ष ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और पति व ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के पति दीपक व ससुर को हिरासत में ले लिया।

पुलिस उपायुक्त श्रवण कुमार सिंह के अनुसार—

  • शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच तनाव चल रहा था।
  • मायके पक्ष ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
  • शिवानी के शरीर पर चोटों के कई गंभीर निशान भी मिले हैं।
  • अगली कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.